मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी में आक्रोश बीजेपी कार्यालय के बाहर किया विरोध प्रदर्शन भारी पुलिस बल तैनात
सीबीआई द्वारा शराब नीति मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है
धर्मनगरी हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी कार्यालय के बाहर जाकर विरोध प्रदर्शन किया इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया पुलिस प्रशासन द्वारा बीजेपी कार्यालय के बाहर बैरीगेट लगाकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया विरोध प्रदर्शन के दौरान
पुलिस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा का कहना है
कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया सीबीआई का आरोप है मनीष सिसोदिया द्वारा जांच में सहयोग नहीं किया गया यह लोकतंत्र की हत्या है इसका जवाब बीजेपी को 2024 में जनता देने वाली है हम शांतिपूर्वक भाजपा कार्यालय में अपनी बात रखने आए थे क्योंकि प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार है मगर भाजपा द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल अपने कार्यालय पर तैनात किया गया यह सरकार की बौखलाहट है और इशारा है आम आदमी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया जाए लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है जब तक हमारे उपमुख्यमंत्री को रिहा नहीं किया जाता हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सैनी का कहना है कि शराब नीति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का एफआईआर में नाम नहीं था उसके पश्चात भी मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया सीबीआई ने दलील दी कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं भाजपा ने कांग्रेस के कई घोटालों पर जांच की मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई आम आदमी पार्टी जिस तरह से देश में लगातार बढ़ रही है इसको देखते हुए भाजपा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के मनोबल को तोड़ना चाहती है मगर भाजपा इस कार्य में सफल नहीं होगी
— संजय सैनी — जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी हरिद्वार वरिष्ठ आप नेता ममता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे