आम आदमी पार्टी का केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
आप के नेताओं का उत्पीड़न करने का लगाया आरोप
हरिद्वार।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के ग्राम कटारपुर में केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर आम आदमी पार्टी के नेताओं का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता और केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से इतने बौखला गए हैं कि किसी ना किसी बहाने आम आदमी पार्टी के नेताओं का उत्पीड़न करने का बहाना तलाशते रहते हैं उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कभी शराब नीति के नाम पर तो कभी किसी और बहाने पूछताछ के लिए सरकारी एजेंसियों से उत्पीड़न कराया जा रहा है जो लोकतंत्र की हत्या की तरह है उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी इस उत्पीड़नत्मक रोए को बर्दाश्त नहीं करेगी इसका सड़कों पर उतर कर देशभर में विरोध किया जाएगा
नरेश शर्मा ने आरोप लगाया कि तानाशाही पूर्ण रवैया अपना रही केंद्र सरकार विपक्ष के लोगों को लेकर असुरक्षित महसूस कर रही है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर सरकार के इस रवैए के खिलाफ आंदोलन छेड़ देंगे उन्होंने मनीष सिसोदिया को तत्काल सह सम्मान छोड़े जाने की मांग की इस दौरान संजय नारंग खालिद हसन खलील राणा मुस्तफा सुभाष सैनी रवि चौहान अंकुर बागड़ी अंजू सिंघानिया राज सिंघानिया मोहती मुरसलीन अंसारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे