धर्मनगरी हरिद्वार में डाक कावड़ की धूम भागम भाग कावड़िए अपने-अपने गंतव्य की और हो रहे रवाना
धर्मनगरी हरिद्वार में चल रही कावड़ यात्रा अपने अंतिम चरण में चल रही है महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व भारी संख्या में डाक कावड़ हरिद्वार मां गंगा का जल भरने पहुंच रहे हैं

इसको देखते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो साथ ही कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल भरकर भागम भाग अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे है और महाशिवरात्रि पर भगवान शिव पर जलाभिषेक करेगे

महाशिवरात्रि कांवड़ मेले का काफी महत्व माना जाता है क्योंकि शिवरात्रि के दिन शिव और पार्वती का विवाह हुआ था इस दिन भगवान शिव को जल अर्पण करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और कावड़िए अपने अपने तरीके से गंगाजल लेकर हरिद्वार से अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना होते हैं महामंडलेश्वर राजगुरु स्वामी संतोषानंद शास्त्री का कहना है
कि भगवान शिव की अलग-अलग प्रकार से आराधना की जाती है डाक कावड़ में भाग भाग कर गंगाजल लेकर कावड़िए जाते हैं यह भी एक साधना है शिवरात्रि पर शिव और पार्वती का विवाह हुआ था इस दिन शिव को जल चढ़ाने का काफी महत्व होता है डाक कावड़ के माध्यम से कावड़िए तय समय पर अपने-अपने गंतव्य पर पहुंचते हैं और भगवान शिव के आशीर्वाद से उनकी यात्रा पूर्ण होती है
डाक कावड़ में भारी संख्या में कावड़िए गंगा जल भरने हरिद्वार पहुंच रहे हैं इसको देखते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है सीओ ट्रैफिक राकेश रावत का कहना है कि
कावड़ यात्रा अपने पूरे शबाब पर चल रही है भारी संख्या में डाक कांवड़िए हरिद्वार आ रहे हैं जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो इसको देखते हुए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है जहां पर वाहनों को खड़ा किया जा रहा है भारी वाहनों को 20 तारीख तक प्रतिबंध किया गया है कावड़ यात्रा की शासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है कावडियो को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका ख्याल रखा जा रहा है
बाइट — राकेश रावत — सीओ ट्रैफिक हरिद्वार