• Sat. Jul 5th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

3 स्टोन क्रशर सीज किया एसडीएम हरिद्वार पूरन सिंह राणा ने क्षेत्र में मजा हड़कंप:-

Bystaruknews

Feb 16, 2023

3 स्टोन क्रशर सीज किया एसडीएम हरिद्वार पूरन सिंह राणा ने क्षेत्र में मजा हड़कंप:-
डी॰एम॰ sir के निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी हरिद्वारकी बड़ी कार्यवाही बाड़ीटिप क्षेत्र में 03 स्टोन क्रशर सीज क्षेत्र में मजा हड़कंप:-

3 स्टोन क्रशर सीज किया एसडीएम हरिद्वार पूरन सिंह राणा ने क्षेत्र में मजा हड़कंप:-
डी॰एम॰ sir के निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी हरिद्वारकी बड़ी कार्यवाही बाड़ीटिप क्षेत्र में 03 स्टोन क्रशर सीज क्षेत्र में मजा हड़कंप:-

   जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देशो के क्रम में बाड़ीटिप क्षेत्र तहसील हरिद्वार में अवैध खनन की शिकायत प्राप्त होने पर आज 16/2/23 को राजस्व टीम के द्वारा करवाई की गयी जिसमें निम्न स्टोन क्रशर किए गए सीज़…


अवनी स्टोन क्रशर , गोमुख व एस॰एस॰  स्टोन क्रशर  को प्लांट स्वामी द्वारा बुग्गियो से माल लेने, मुख्य गेट पर सी॰सी॰टी॰वी॰ केमरे स्थापित ना होने , पैमाइश किये जाने ऑनलाइन पोर्टल में दर्शित उपखनिज की मात्रा और मौके पर जमा पाये गए उपखनिज में अंतर होने के कारण तीनो स्टोन क्रेशरों को सीज़ किया गया तथा परिसर के अंदर से ही खुदान का गड्ढा पाया गया है।


  परिसर में पाए गए माल की नाप करके जुर्माना आरोपित किए जाने हेतु जिलाधिकारी  को जांच रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी अवैध खनन किसी भी सुरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। तीनो प्लांटों की पैमाइश कर आख्या जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जायेगी। 
  जिलाधिकारी  की सख़्ती के बाद खनन क्षेत्रो में अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगी है। गंगा क्षेत्र के निकट स्थित बुग्गी वालों को सख़्त हिदायत दी गयी है कि अवैध खनन ना करें। 


   यदि कोई भी स्टोन क्रेशर स्वामी बुग्गी से माल लेता है और पकड़ा जाता है तो सम्बंधित स्टोन क्रेशर के ख़िलाफ़ अवैध खनन की कार्यवाही की जायेगी तथा तत्काल प्लांट की आई0डी0 बन्द कर दी जाएगी। अवैध खनन की कार्यवाही में उपजिलाधिकारी हरिद्वार, पूरन सिंह राणा, कानूनगो सुरेंद्र , लेखपाल नितिन व आशीष उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory