छात्रों के भविष्य को देखते हुए जल्द बनेगे सख्त कानून छात्रों के धरने में कुछ लोगों ने माहौल खराब करने का किया प्रयास रितु खंडूरी विधानसभा अध्यक्ष
देहरादून में कल छात्रों के ऊपर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के मामले के बाद विपक्ष सरकार को घेर ने का कार्य कर रहा है आज कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही कई जगह पुलिस के साथ झड़प देखने को मिली इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि छात्रों के धरने में कुछ अराजक लोगों द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया उत्तराखंड सरकार इस मामले में जाच कर सच्चाई सामने लाने का कार्य करेगी

विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी का कहना है कि उत्तराखंड के छात्र अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए थे मगर कुछ अराजक तत्व के लोगों ने धरने में शामिल होकर माहौल खराब करने का प्रयास किया उनके द्वारा पत्थरबाजी की गई भारत लोकतांत्रिक देश है इसमें हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है इस मामले पर उत्तराखंड सरकार जांच कर सच्चाई सामने लाने का कार्य करेगी मेरे द्वारा इस मामले में सरकार से वार्ता की जाएगी की नियुक्तियों और पेपर में पारदर्शिता बढ़ती जाए मेरी छात्रों के साथ पूरी सहानुभूति है और छात्रों के भविष्य के लिए उत्तराखंड में कड़े से कड़े कानून बनाए जाएंगे