हाथियों का झुंड आने से मचा हड़कंपदेखिए इस वीडियो में
रूद्र वालिया की रिपोर्ट
.
तीर्थ नगरी. हरिद्वार में नहीं थम रहा जंगली हाथियों का राजाजी टाइगर रिजर्व से रिहायशी इलाकों में आना

आज देर शाम कनखल थाना क्षेत्र जगजीतपुर के महरिशी विद्या मंदिर के पास कॉलोनी में हाथियों का झुंड आने से मचा हड़कंप

वन प्रभाग हाथियों को क्षेत्र में आने से रोकने के लाख कर रहा है
दावे मगर वन प्रभाग के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे गनीमत रही कि हाथियों के झुंड से कोई जनहानि नहीं हुई लोगों में वन प्रभाग के खिलाफ पनप रहा आक्रोश
