आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद रैली करेंगे इंजीनियर एसपी सिंह के समर्थन में ज्वालापुर विधानसभा में करेंगे

उत्तराखंड राज्य मैं होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव हरिद्वार जनपद की ज्वालापुर विधानसभा आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी इंजीनियर एसपी सिंह ने बताया कि पार्टी चीफ चंद्रशेखर आजाद की हरिद्वार के ज्वालापुर विधानसभा में 9 फरवरी को रैली होने के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और आजाद समाज पार्टी भारी बहुमत के साथ जीतेगी। जिस तरह से आजाद समाज पार्टी को ज्वालापुर में समर्थन मिल रहा है, उससे यह साफ दिख रहा है कि दूसरी पार्टियां हमारे सामने कहीं नहीं खड़ी है। कॉन्ग्रेस और बसपा के कई नेता हमें ज्वाइन कर चुके हैं,9 फरवरी को चंद्रशेखर आजाद की रैली से एक तरफा समर्थन ज्वालापुर की जनता हमें देगी ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ज्वालापुर विधानसभा अब आजाद समाज पार्टी की होने जा रही है। ।