रविदास जयंती के कार्यक्रम में पहुँचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक् नरेश शर्मा ने कहा कि आज पूरा देश रविदास जयंती मना रहा है आज लोगो को रविदास के शिधांतों का अनुसरन करना चाहिए जिस रविदास महाराज ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा में अर्पित कर दिया था

मीरा ने भी प्रभावित होकर रविदास जी को अपना गुरु बना लिया था उनके कहे दोहे आज भी समाज में एक प्रेरणा है कार्यक्रम में नौराग़ी कुमार संजू नारंग अंकुर बगड़ी संदीप कुमार दीपक कुमार ख़ालिद हसन सुमित कुमार विजय कुमार जाफ़िर हसन आदि में माल्यार्पण किया।

रविदास जयंती के कार्यक्रम में पहुँचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक् नरेश शर्मा
रविदास जयंती के कार्यक्रम में पहुँचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक् नरेश शर्मा ने कहा कि आज पूरा देश रविदास जयंती मना रहा है आज लोगो को रविदास के शिधांतों का अनुसरन करना चाहिए जिस रविदास महाराज ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा में अर्पित कर दिया था मीरा ने भी प्रभावित होकर रविदास जी को अपना गुरु बना लिया था उनके कहे दोहे आज भी समाज में एक प्रेरणा है कार्यक्रम में नौराग़ी कुमार संजू नारंग अंकुर बगड़ी संदीप कुमार दीपक कुमार ख़ालिद हसन सुमित कुमार विजय कुमार जाफ़िर हसन आदि में माल्यार्पण किया।