

भारत विकास परिषद जानवी शाखा के अधिष्ठापन समारोह में नई कार्यकारिणी मनोनीत की गईआज भारत विकास परिषद जानवी शाखा के अधिष्ठापन समारोह में नई कार्यकारिणी मनोनीत की गई

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक मदन कौशिक एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत रवींद्र पुरी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती ऐश्वर्या रावत भी उपस्तिथ रही कार्यक्रम में विभिन्न लोगों का सम्मान किया गया इसका जिगर के संयोजक आरती नैय्यर, मीनाक्षी भजोराम शर्मा, एकता गुप्ता (पार्षद नगर निनाम हरिद्वार), अनु सचदेवा (डायरेक्टर गैलेक्सी एडवरटाईजर्स) अवंतिका राणा, राधा चौधरी, डॉ. दीप्ति गुप्ता, डॉ. ज्योति गुप्ता (वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ), डोली रोहेला, अर्पिता भार्गव, स्वाति भार्गव, अनिका अरोड़ा, शिखा गुलाटी, हेमा गुलाटी, मनोरमा गुप्ता, नीलम पटेल, गीता विरमानी, ऋचा सिंघल, प्रेम गुलाटी, दिव्या वीरमानी, नेहा खण्डेलवाल एवं समस्त भारत विकास परिषद् जाह्नवी शाखा हरिद्वार कार्यक्रम में शामिल हुए