• Sat. Jul 5th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

हरिद्वार पुलिस ने नशे के कारोबारियों की बड़ी कार्रवाई करोड़ों की संपति जब्त

Bystaruknews

Feb 3, 2023

हरिद्वार पुलिस ने नशे के कारोबारियों की बड़ी कार्रवाई करोड़ों की संपति जब्त

हरिद्वार जिले में नशे का काला कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है इस कारोबार को खत्म करने के लिए
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार जिले के गैंगस्टरो के साथ ही पुलिस ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सत्तार सहित सात आरोपियों की 2.36 करोड़ की संपत्ति जप्त की है साथ ही ऐसे ही अन्य आरोपियों की संपत्ति का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है जिनके खिलाफ भविष्य में कार्रवाई की जाएगी

अभियुक्तों की सम्पत्तियों का विवरण

1- सत्तार पुत्र असगर निवासी मौहल्ला कस्साबान ज्वालापुर सम्पत्ति 73 लाख रुपए जमीन 55 लाख वाहन 18 लाख

2-गंगेश पुत्र स्व0 मोहन लाल निवासी मौहल्ला पीठ बाजार ज्वालापुर सम्पत्ति 50 लाख रुपए जमीन 21 लाख मकान15 लाख वाहन 6 लाख बैंक खाता 8 लाख

3-कुलदीप पुत्र रामपाल निवासी सलेमपुर महदूद थाना सिड़कुल सम्पत्ति 27 लाख 60 हजार रुपए जमीन 14 लाख मकान 12 लाख वाहन 60 हजार बैंक खाता 1 लाख

4-मौहम्मद अफजल पुत्र मौ0 जिशान निवासी ग्राम टौली थाना बेहट जनपद सहारनपुर उ.प्र सम्पत्ति 3 लाख रुपए वाहन 40 हजार बैंक खाता 2 लाख 60 हजार

5- तनवीर पुत्र खलील निवासी टाण्डा भनेड़ा कोतवाली मंगलौर सम्पत्ति 27 लाख 33 हजार रुपए मकान- 27 लाख 33 हजार

6-आलिम पुत्र खलील निवासी टाण्डा भनेड़ा कोतवाली मंगलौर सम्पत्ति 8 लाख 90 हजार रुपए जमीन 5 लाख 50 हजार दुकान 3 लाख 40 हजार

7- मुर्करण पुत्र अय्युब निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर सम्पत्ति 46 लाख रुपए पुस्तैनी जमीन पर बना मकान 46 लाख

एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का कहना है कि नशे के विरुद्ध ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत नशे के कारोबारियों द्वारा अर्जित की गई संपत्ति पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात नशे के कारोबारियों को चिन्हित कर 2 करोड़ 60 लाख की संपत्ति को जप्त कर सक्षम अथॉरिटी दिल्ली को भेज दी है इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगेगा पुलिस की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी कई लोगों को और हमारे द्वारा चिन्हित किया गया है जिन पर कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory