• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

रमावती कुंज में एक अत्यंत भावुक, प्रेरणादायक एवं संस्कारपूर्ण“पूर्वज समर्पित वृक्षारोपण समारोह” का आयोजन किया गया ललित नैयर

Bystaruknews

Jan 26, 2026

आज गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भारत विकास परिषद, जाह्नवी शाखा, हरिद्वार (उत्तराखंड) द्वारा रमावती कुंज में एक अत्यंत भावुक, प्रेरणादायक एवं संस्कारपूर्ण
“पूर्वज समर्पित वृक्षारोपण समारोह” का आयोजन किया गया।

इस पावन अवसर पर 100 से अधिक वृक्ष रोपित किए गए —
केवल मिट्टी में नहीं, बल्कि स्मृतियों, भावनाओं और संस्कारों में भी। 🌱

हर एक वृक्ष के साथ हमारे पूज्य पूर्वजों के नाम की प्रीतिपटिका स्थापित की गई,
ताकि आने वाली पीढ़ियाँ जान सकें कि ये वृक्ष मात्र हरियाली नहीं,
बल्कि हमारे संस्कारों, कृतज्ञता और श्रद्धा की जीवित निशानी हैं।

इस अवसर पर सभी सदस्यों ने यह सामूहिक संकल्प भी लिया कि —
प्रत्येक वर्ष अपने-अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि पर इन वृक्षों को दूध से सींचा जाएगा,
तथा उनकी देखभाल, संरक्षण और संवर्धन उसी श्रद्धा और प्रेम से किया जाएगा
जिस श्रद्धा से हम अपने पूर्वजों को हृदय में स्मरण करते हैं।

इसके साथ ही परिषद द्वारा यह महान प्रण लिया गया कि
आने वाले समय में 500 वृक्ष विशेष रूप से पूर्वजों को समर्पित किए जाएंगे,
ताकि यह परंपरा एक अभियान का रूप ले सके और समाज तक प्रेरणा पहुँचे।

विशेष रूप से उन पावन वृक्षों का चयन किया गया
जिनमें देवताओं और पितरों का आशीर्वाद माना जाता है —
जैसे पीपल, बरगद, कदंब, बेल, अमलतास, नीम और आम आदि।
इन वृक्षों का रोपण केवल पर्यावरण संरक्षण नहीं,
बल्कि संस्कृति, आस्था और सनातन परंपरा का जीवंत विस्तार है।

यह कार्यक्रम यह संदेश देता है कि
जब हम पूर्वजों को स्मरण करते हुए वृक्ष लगाते हैं,
तो हम केवल वर्तमान को नहीं सँवारते,
बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को संस्कारों की छाया सौंपते हैं। इस कार्यक्रम में मयंक शर्मा मीनाक्षी शर्मा सचिन बेनीवाल की टीम मौजूद थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory