• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

कालेज के शिक्षणेतर कर्मचारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

Bystaruknews

Feb 3, 2023

कालेज के शिक्षणेतर कर्मचारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
हरिद्वार 3 फरवरी
स्थानीय एस एम जे एन पी जी कालेज के शिक्षणेतर कर्मचारी अशोक कुमार ने आज एक छात्रा का खोया हुआ मोबाईल लौटा कर ईमानदारी की मिसाल प्रस्तुत की.
आज कालेज में पढ़ने वाली बी एससी की एक छात्रा ने अपना मोबाइल खोने की बात कालेज के प्राचार्य डाॅ सुनील कुमार बत्रा, डाॅ संजय माहेश्वरी एवं विनय थपलियाल के समक्ष प्रस्तुत की.
कुछ समय पश्चात कालेज के शिक्षणेतर कर्मचारी अशोक कुमार ने कालेज ग्राउंड से एक मोबाइल फोन मिलने के बारे में बताया तथा प्राचार्य कार्यलय में उक्त फोन को जमा कराया .
इसके पश्चात उक्त छात्रा को बुला कर उसका फोन उसके सुपर्द किया गया अशोक के इस कार्य की सभी शिक्षक साथियों तथा छात्र छात्राओं ने भूरि भूरि प्रशंसा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory