• Sat. Feb 15th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

बाड़मेर एक्सप्रेस मैं यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने रेलवे इंक्वायरी 139 पर सूचना दी कि मेरा बैग बाड़मेर ट्रेन के किसी जनरल कोच मैं, ट्रेन चेंज करने के कारण छूट गया

Bystaruknews

Dec 30, 2022

बाड़मेर एक्सप्रेस मैं यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने रेलवे इंक्वायरी 139 पर सूचना दी कि मेरा बैग बाड़मेर ट्रेन के किसी जनरल कोच मैं, ट्रेन चेंज करने के कारण छूट गया

धर्मनगरी हरिद्वार में जीआरपी पुलिस ने आज को ट्रेन संख्या 14888 बाड़मेर एक्सप्रेस मैं यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने रेलवे इंक्वायरी 139 पर सूचना दी कि मेरा बैग बाड़मेर ट्रेन के किसी जनरल कोच मैं, ट्रेन चेंज करने के कारण छूट गया है और मैं, सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर उतर गया हूं,उक्त सूचना पर जीआरपी हरिद्वार व आरपीएफ हरिद्वार की संयुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाड़मेर ट्रेन के रेलवे स्टेशन हरिद्वार पहुंचते ही ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाकर ट्रेन से एक बैग बरामद किया जिसमें 298000 रुपए व दीपक पुत्र कृष्ण पाल निवासी जलालपुर थाना शामली उत्तर प्रदेश नाम से एक आईडी कार्ड बरामद हुआ, उस व्यक्ति से संपर्क कर उसको थाना जीआरपी हरिद्वार पर बुलाएगा तो पूछताछ करने पर उस व्यक्ति द्वारा अपना नाम दीपक पुत्र कृष्णपाल निवासी जलालपुर थाना शामली उत्तर प्रदेश बताया गया व बताया कि मैं किसानी का कार्य करता हूं, वह मेरा गुड का कार्य है,आज मैं अपना गुड बेचकर रुपए लेकर वापस घर जा रहा था, तो ट्रेन बदलते समय जल्दी के कारण मेरा बैग बाड़मेर ट्रेन में छूट गया इसकी सूचना मेरे द्वारा रेलवे इंक्वायरी को दी गई, उक्त व्यक्ति अपना बैग व उसमें उसके ₹ 298000 ( दो लाख अठाणवे हजार) सुरक्षित पाकर खुश हुआ वह पुलिस के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई!
पुलिस टीम :-
1- उ0नि0 अनुज सिंह- थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार
2- हे0का0अतुल चौहान- थाना जीआरपी हरिद्वार 3-हे0का0 पृथ्वी नेगी-थाना जीआरपी हरिद्वार
4-का0 78 जोगिंदर- थाना जीआरपी हरिद्वार 5-एएसआई कमलेश प्रसाद- आरपीएफ हरिद्वार
6-हेड का0 रूपचंद वेद- आरपीएफ हरिद्वार
7-का0 ओम प्रकाश- आरपीएफ हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Sory