पिरामल फाउंडेशन हरिद्वार द्वारा प्राइमरी स्कूल जमालपुर कलाँ ब्लॉक बाहदाराबाद हरिद्वारा में रीड अलोंग कार्यक्रम का शुभारंभ
बुनियादी शिक्षा अभियान ( निपुण भारत) के तहत Read Along App संवाद कार्यक्रम
सीईओ के. के.गुप्ता जिला हरिद्वार की अध्यक्षता में पिरामल फाउंडेशन हरिद्वार द्वारा प्राइमरी स्कूल जमालपुर कलाँ ब्लॉक बाहदाराबाद हरिद्वारा में रीड अलोंग कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए चीफ एजुकेशन ऑफिसर श्री के. के. गुप्ता जी ने बताया कि रीड अलोंग एप्प गूगल द्वारा विकसित किया गया एक एप्लीकेशन है जिसमें एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बच्चों को पढ़ने में मदद करती है जो बच्चों को मजेदार तरीके से पढ़ना सिखाती है इसमें बच्चों को पढ़ने के साथ साथ गेमिंग के समान स्टार्स मिलते हैं यह ऐप सभी बच्चों को हिंदी और इंग्लिश की भाषा सीखने में मददगार साबित होगा और निपुण भारत अभियान के लक्ष्य को को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा
रीड अलोंग एप्प संवाद कार्यक्रम में सीईओ के के गुप्ता हरिद्वार. ग्राम प्रधान हरिन्दर सिंह, प्रधानाचार्य अजय शर्मा. पिरामल फाउंडेशन से हर्जिंदर सिंह उर्फ़ गोल्डी जिला समन्वयक, निशांत वशिष्ठ, प्रोग्राम समन्वयक, अमित सिंह प्रोग्राम समन्वयक, ताजीम अहमद, अंजलि सैनी, संतोष कुमार फेलो तथा समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा l