हरिद्वार में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने फिर की सीलिंग की कारवाही

धर्म नगरी हरिद्वार में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने फिर की सीलिंग की कारवाही | रेलवे स्टेशन ज्वालापुर के सामने अवैध रूप से बनी खंडूजा की बिल्डिंग को कियासील

हरिद्वार विकास प्राधिकरण रुड़की के सचिव उत्तम सिंह चौहान का कहना है कि हरिद्वार जनपद में जितना भी हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का क्षेत्र है वहां पर पिछले दिनों से अवैध कॉलोनियों अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है

जिसके चलते आज हरिद्वार के उद्योगपति विजय खंडूजा के ज्वालापुर में 6 मंजिला अवैध निर्माण के 5 तलो को चीज किया गया है उनको कई बार नोटिस दिया गया मगर उन्होंने मानकों के अनुसार निर्माण नहीं किया था और अवैध रूप से बना रहे थे जिसके चलते उत्तराखंड शासन और हरिद्वार डीएम के आदेश है कि अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जाए जिसके चलते बिल्डिंग को सील किया गया शहर में जो भी अवैध निर्माण किए जा रहे हैं उनके खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है साथी ही प्राधिकरण की एक टीम शहर में घूम रही है जो भी अवैध निर्माण हो रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

अधिशासी अभियन्ता माधवानन्द जोशी , अवर अभियन्ता त्रिपन सिंह पंवार ,क्षेत्रिय सुपरवाइजर व स्टाफ की टीम ने सील किया ।
जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।