• Sat. Jul 5th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

सप्त ऋषि आश्रम हरिद्वार में दो दिवसीय महामना मदन मोहन मालवीय जयंती समारोह शुरू

Bystaruknews

Dec 24, 2022

सप्त ऋषि आश्रम हरिद्वार में दो दिवसीय महामना मदन मोहन मालवीय जयंती समारोह शुरू

सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब आम सभा और शिक्षा समिति की बैठक संपन्न

सनातन धर्म के और अधिक व्यापक रूप से प्रचार प्रसार के लिए सभा कार्य करेगी

हरिद्वार
सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब के तत्वावधान में सप्त ऋषि आश्रम भूपतवाला हरिद्वार में आज शनिवार दो दिवसीय महामना मदन मोहन मालवीय जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ सभा के अध्यक्ष डॉक्टर देशबंधु ने दीप प्रज्वलन कर किया भजन संध्या से कार्यक्रम की शुरुआत हुई
इस अवसर पर एसडी विद्या स्कूल अंबाला कैंट के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए छात्र छात्राओं ने कृष्ण के चरित्र पर नृत्य नाटिका स्वागत गान हिंदी नाटक द्रोपदी चीर हरण रासलीला तथा कृष्ण तुम्हें आना ही होगा कविता पाठ का आयोजन किया गया कार्यक्रम का निर्देशन शालू भसीन और भारती कथूरिया ने किया कार्यक्रम का समापन कल रविवार 25 दिसंबर को सप्त ऋषि आश्रम में होगा और कल रविवार की सुबह 8:30 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा
वहीं आज शनिवार को सभा की शिक्षा समिति और आम सभा की बैठक अलग अलग हुई बैठक की अध्यक्षता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देशबंधु ने की
बैठक में आज सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा शिक्षा समिति के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार और छात्रों में सनातन धर्म के प्रति जागरूकता और सनातन धर्म के धर्म ग्रंथों के ज्ञान की जानकारी बातों को जाने के लिए कार्य योजना बनाई गई । सनातन धर्म शिक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ देश बंधु जी ने सभा से जुड़ें स्कूलों मे सनातन धर्म के प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम् आयोजित करने का सुझाव दिया । उन्होंने बताया कि छात्रों मे सनातन धर्म ग्रंथों के प्रति जिज्ञासा और उत्सुकता बढ़ाने हेतु ज्ञान प्रतियोगिताएं आयोजित करने की योजना है । अखंड पाठ , सुन्दर कांड पाठ आयोजित किया जाएगा । जिससे छात्रों और उनके परिजनों का सहयोग और आयोजन मे सहभागिता मिल सके । पूरे वर्ष का एक कैलेंडर भी जारी करेगा। बैठक में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर गहरी चिंता व्यक्त की और निर्णय लिया गया कि सभा द्वारा एवं सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा बैठक में सभा के कार्यकारी अध्यक्ष इंद्रमोहन गोस्वामी, डॉ गुरदीप कुमार शर्मा, सुधीर कुमार गुप्ता डॉ नंदकिशोर , डॉ भारती बंधु , महंत स्वरूप बिहारी शरण कौशिक , सुभाष सिंह घई, डीआर मदान ,डॉ सुभाष शर्मा , होशियारपुर पंजाब हरियाना पीजी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजीव कुमार एस डी इंटर कॉलेज की कनखल हरिद्वार की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी शर्मा सुनील पांडे मनोज खन्ना आचार्य देवेंद्र शास्त्री आदि उपस्थित थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory