प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने के लिए निरंजनी अखाड़े के सचिव और अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्रपुरी आए आगे

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत पूरे देश में टीबी की बीमारी को 2025 तक खत्म करने का अभियान चलाया जा रहा है आज हरिद्वार में भारत सरकार की इस योजना को सफल बनाने के लिए श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा द्वारा 100 टीबी के मरीजों को गोद लिया गया है पूरे तीन साल तक इनको पोस्टिक आहार देने की जिम्मेदारी अखाड़े ने उठाई है इसके साथ ही अखाड़े के सचिव और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी ने लोगों से अपील की है कि सभी एक टीबी के मरीज की जिम्मेदारी उठाएं जिससे 2025 तक टीबी की बीमारी भारत से खत्म की जा सके

श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के सचिव और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी का कहना है कि भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया टीबी मुक्त भारत अभियान की उत्तराखंड में शुरुआत हुई है 2025 तक इस अभियान को खत्म करना है हमारा प्रयास है टीबी के मरीजों को पौष्टिक आहार मिल सके टीबी की दवाई तो सरकार देती है मगर उन्हें पौष्टिक आहार नहीं मिल पाता इसी को देखते हुए हमारे द्वारा टीबी के 100 मरीजों को गोद लिया गया है 3 साल तक इनके पौष्टिक आहार की जिम्मेदारी हमारी होगी हम आम जनता से भी अपील करते हैं सभी एक मरीजों को गोद ले जिसे 2025 में यह अभियान सफल हो
जिला क्षय रोग अधिकारी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान को लेकर निरंजनी अखाड़े द्वारा 100 टीबी के मरीजों को गोद लिया गया है हम आम नागरिक हरिद्वार में सभी संस्थाएं और जनप्रतिनिधि से अपील करते हैं की सभी आगे आए और एक एक टीबी के मरीज को गोद ले जिससे टीवी के मरीजों में कमी आ सके जिसे 2025 तक यह अभियान सफल हो
