छापा मारकर जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़
हरिद्वार ज्वालापुर की पॉश सोसाइटी में पुलिस ने छापा मारकर जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए बंगाल की रहने वाली 3 महिलाओं को छुड़वाया गया है वहीं पुलिस ने दो दलाल और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को कई दिनों से पॉश सोसाइटी में जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है पॉश सोसाइटी के फ्लैट से पुलिस ने बंगाल की रहने वाली तीन लड़कियों को इस धंधे से आजाद करा कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें से दो दलाल है। हरिद्वार एसएसपी अजय कुमार सिंह ने बताया एक हाउसिंग सोसायटी है हमारे यहां जिसमें पॉश सोसाइटी नाम से जिसमें करीब 400 फ्लैट है इन फ्लैग मेकिंग फ्लैट ऐसे हैं जिनके मकान मालिक यहां नहीं रहते उन्होंने अपने फ्लैटों को किराए पर दे रखा है कई दिनों से फ्लैट में चल रहे जिस्मफरोशी की खबरें आ रही थी आज सुबह मुखबिर की सूचना पर छापा मारा गया बंगाल की रहने वाली तीन लड़कियों को आजाद कराया गया और साथ ही 2 दलाल सहित तीन स्थानीय निवासियों को गिरफ्तार किया गया है।