• Wed. Dec 4th, 2024

Star uk news

अपना उत्तराखंड

स्वामी राजराजेश्वराश्रम ने किया श्री पंच अग्नि अखाड़े के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
नवीन भवन में संतों व श्रद्धालुओं को मिलेगी निवास की सुविधा-श्रीमहंत मुक्तानंद बापू

Bystaruknews

Nov 3, 2022

स्वामी राजराजेश्वराश्रम ने किया श्री पंच अग्नि अखाड़े के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
नवीन भवन में संतों व श्रद्धालुओं को मिलेगी निवास की सुविधा-श्रीमहंत मुक्तानंद बापू

जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने श्री पंच अग्नि अखाड़े के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। हरिपुर कला स्थित श्री पंच अग्नि अखाड़े में सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों की मौजदूगी में आयोजित लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के उत्थान, संरक्षण संवर्द्धन में अखाड़ों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि श्री पंच अग्नि अखाड़े में नए भवन का निर्माण होने से कुंभ, अर्द्धकुंभ मेले व अन्य स्नान पर्वो के दौरान हरिद्वार आने वाले संतों व श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। श्री पंच अग्नि अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत मुक्तानंद बापू महाराज ने कहा कि श्री पंच अग्नि अखाड़ा दशनाम संयासियों का अखाड़ा है। सभी चारों कुंभ तीर्थ व अन्य तीर्थो पर संतों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अखाड़े द्वारा निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। जो कि दो वर्ष में पूरे हो जांएगे। हरिद्वार में नवीन भवन का निर्माण पूरा होने पर संत समाज की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया। स्वामी मुक्तानंद बापू महाराज ने बताया कि सनातन हिंदू वैदिक संस्कृति का प्रचार प्रसार आद्य जगद्गुरू शंकराचार्य द्वारा स्थापित अखाड़ों की परंपरा है। मां गायत्री श्री पंच अग्नि अखाड़े की इष्ट देवी हैं। मां गायत्री के आशीर्वाद से अखाड़े के शिक्षित ब्रह्मचारी संपूर्ण भारतवर्ष में भ्रमण कर हिंदुओं के हृदय में धर्म भावना की स्थापना, धर्म शास्त्रों का प्रचार प्रसार करते हैं। इसके अलावा अखाड़े द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, वृद्धाश्रम, ब्लाइंड स्कूल, गौशालाओं आदि सामाजिक गतिविधियों के संचालन के साथ किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में सदैव समाज का सहयोग करता है। श्री पंच अग्नि अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत संपूर्णानंद महाराज ने कहा कि पूज्य ब्रह्मलीन बापू गोपालानंद महाराज के आशीर्वाद तथा अध्यक्ष श्रीमहंत मुक्तानंद महाराज की प्रेरणा से देश विदेश में कई अस्पताल, संस्कृत विद्यालय, वेद विद्यालय छात्रावास, आदि का संचालन किया जा रहा है। कुंभ के दृष्टिगत देवभूमि हरिद्वार में अखाड़े नया भवन बनाया गया है। नए भवन में हजारों संत निवास कर पाएंगे। अन्न क्षेत्र सुचारू रूप से चल पालगा। उन्होंने बताया कि नए भवन में औषद्यालय का संचालन भी किया जाएगा। इस दौरान श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने श्रीमहंत मुक्तानंद बापू को भगवान परशुराम का चित्र व फरसा भेंटकर अभिनंदन किया और अखाड़े के छात्रों ने युद्ध कला का प्रदर्शन किया। महंत साधनानंद, पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, महंत सत्यव्रतानंद, महंत देवेंद्र तोमर ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी संत महापुरूषों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज, श्रीमहंत रघुमुनि, श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह, महंत दामोदर दास, महंत जसविन्दर सिंह, महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर ललितानन्द गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, महंत महेश पुरी, स्वामी ऋषिश्वरानंद, महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, महंत प्रेमानंद, स्वामी यतिश्वरानंद, महंत विष्णुदास, स्वामी सोमेश्वरानंद, बाबा हठयोगी सहित बड़ी संख्या में संतजन व श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory