भाजपा आज कर सकती है प्रत्याशियों की घोषणा

हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए भाजपा आज अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है। प्रतियाशियों का पैनल तैयार करने के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति आज अपनी रिपोर्टर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को सौंप सकती है जिसके बाद पैनल पर चर्चा कर पार्टी प्रत्याशियों के नाम का एलान किया जाएगा। प्रदेश से तीन सदस्यीय समिति टीम हरिद्वार पहुंची जहाँ उन्होंने दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों के नाम पता कर आज प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री को अपनी रिपोर्ट सौपेगी। जिसके बाद रिपोर्ट की जाँच जाएगी जाँच के बाद तीन नामों का एक पैनल बनाया जाएगा जिसके बाद पंचायत चुनाव की दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी।