• Sat. Jul 26th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

हिस्ट्रीशीटर के घर इंस्पेक्टर का छापाअवैध शराब व सट्टा कारोबार करते बेटे सहित 22 गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर फरार

Bystaruknews

Aug 22, 2022

हिस्ट्रीशीटर के घर इंस्पेक्टर का छापा
अवैध शराब व सट्टा कारोबार करते बेटे सहित 22 गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर फरार

मोहल्ला कैटवाड़ा में हिस्ट्रीशीटर जगपाल के द्वारा लंबे समय से शराब बेचे जाने और सट्टा खिलवाने की सूचनाएं जनता द्वारा प्राप्त हो रही थी इस सूचना पर आज दिनांक 21.8.22 को उच्चाधिकारियों के निर्देशन में जगपाल पुत्र हरि सिंह के घर पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर आर के सकलानी द्वारा उपनिरीक्षक इंद्रजीत राणा उपनिरीक्षक पूजा पांडेय कानि अमित गौर, अनूप नेगी,राजेश बिष्ट हसलवीर गणेश,वीर सिंह,दिनेश गजेंद्र तोमर वीर सिंह के साथ मोहल्ला कैटवाड़ा स्थित जगपाल के घर पर शाम 8 बजे दबिश दी गयी। जहाँ से 3 पेटी अंग्रेजी शराब 8 pm व 3 पेटी देशी शराब के साथ धर्मेंद्र उर्फ पिंका पुत्र जगपाल उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया जबकि हिस्ट्रीशीटर जगपाल पुलिस को देख कर फरार हो गया। जगपाल व उसका बेटा शराब बेचने के साथ साथ घर के बाहर सट्टा भी खिलवा रहे थे फड़ व जामा तलाशी में 4800 रुपये बरामद हुए इस दौरान मौके से सट्टा खेलते हुए निम्न लोगो को गिरफ्तार किया गया-
1-रितेश पुत्र सुभपाल निवासी मोहल्ला कडच
2-विजेंद्र पुत्र ईशम निवासी विष्णुलोक कॉलोनी
3-दीपक पुत्र मायाराम निवासी उपरोक्त
4-मोहित पुत्र मांगेराम निवासी उपरोक्त
5-सुशील पुत्र गोपाल निवासी मोहल्ला तेलियान
6-शिवराज पुत्र श्रीपाल निवासी मोहल्ला कदछ
7-अंकुर पुत्र राजकुमार निवासी उपरोक्त
8-वृजेश पुत्र सोमपाल निवासी उपरोक्त
9साहिर पुत्र चंद्रका मोहल्ला मैदानियांन
10-सुनील अग्रवाल पुत्र घिस्सा निवासी शांति विहार बरेली
11-राशिद पुत्र रियासत निवासी अवबनागर
12- सलीम खान पुत्र पिरु अब्दुल रहमान निवासी बकरा मार्केट
13- नीतीश पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी छोटा रविदास मंदिर कडच ज्वालापुर
14-हुसैन बेग पुत्र हसन बेग निवासी अहब्बनगर
15-नरेश पुत्र लालू निवासी सुभाषनगर
16- वेद प्रकाश पुत्र भरत सिंह निवासी मोहल्ला कडच
17- सुभाष पुत्र नन्हे निवासी तेलियान
18-पवन पुत्र ओम प्रकाश निवासी मोहल्ला कडच
19-सुभाष पुत्र चंद्रपाल निवासी लेबोर कॉलोनी
20- भूरा पुत्र सगीर निवासी मोहल्ला कोटरावान
21-ताहिर पुत्र वसीर निवासी मोहल्ला कैटवाड़ा।
हिस्ट्रीशीटर जगपाल उसके बेटे धर्मेंद्र के विरुद्ध थाना ज्वालापुर पर 60 आबकारी अधिनियम व 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है साथ ही उपरोक्त सभी 21 को भी जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory