हरीश रावत बोले इस बार का बजट चुनावी बजट
लालकुंवा हरीश रावत के लिए राजनीतिक रूप से मौत का कुंवा साबित होगा। रावत ने कहा कि मेरे लिए लालकुंवा अमृत कुंड है जिससे अमृत निकालकर वह लालकुंवा और उत्तराखंड की सेवा करूंगा। हरीश रावत ने महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार पर प्रहार किया। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा ” बनाओ बनाओ कांग्रेस की सरकार ,गैस का सिलेंडर नही होने देंगे 500 के पार”
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेसस नेता हरीश रावत ने बजट पेश होने से पूर्व बजट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। हरीश रावत ने कल 1 फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट को चुनावी बजट बताया । उन्होने कहा कि कल आने वाला बजट पूरी तरह से चुनावी बजट होगा जिसके धरती से कोई लेना देना नही होगा। हरीश रावत ने बजट को लेकर बड़ी बात कहते हुए कहा कि इस बजट के 3 महीने बाद दूसरा बजट लाया जायेगाजिस्मे इस बजट की कमियों को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि कल आने वाला बजट केवल चुनाव जेवताने के लिए लाया जा रहा है जिसमे केवल जनता से झूठे वादे किए जाएंगे।
हरीश रावत ने महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार पर प्रहार किया। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा ” बनाओ बनाओ कांग्रेस की सरकार ,गैस का सिलेंडर नही होने देंगे 500 के पार”
हरीश रावत ने विजय बहुगुणा के उस बयान को लाल कुंवा की जनता का अपमान बताया है जिसमे उन्होंने कहा गया कि लालकुंवा हरीश रावत के लिए राजनीतिक रूप से मौत का कुंवा साबित होगा। रावत ने कहा कि मेरे लिए लालकुंवा अमृत कुंड है जिससे अमृत निकालकर वह लालकुंवा और उत्तराखंड की सेवा करूंगा।
हरीश रावत आज हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही अपनी बेटी अनुपम रावत के श्यामपुर कांगड़ी में चुनावी कार्यक्रम का उद्घाटन करने आये थे। उद्घाटन। कार्यक्रम में कोविड गॉइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गए। इस मौके पर वंहा भारी भीड़ मौजूद टीबी जिनके लिए चाय पकोड़ो का भी ििइंतेजाम किया गया था। वंहा मौजूद ज्यादातर लोगों ने मास्क भी नही लगाया हुआ था।