• Mon. Jul 7th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

बाघों का संरक्षण अर्थात पर्यावरण व पारिस्थितिकी तंत्र का संरक्षणस्वामी चिदानन्द सरस्वती

Bystaruknews

Jul 29, 2022

बाघों का संरक्षण अर्थात पर्यावरण व पारिस्थितिकी तंत्र का संरक्षणस्वामी चिदानन्द सरस्वती

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने आज 29 जुलाई, अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर बाघों के संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया।

प्रतिवर्ष बाघ दिवस, बाघों के संरक्षण, उनके आवास और उन्हें सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने हेतु जनसमुदाय को जागरूक करने के लिये मनाया जाता है। बाघों को विश्व स्तर पर ‘लुप्तप्राय’ के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। अतः जो प्रजातियाँ लुप्तप्राय होने के कगार पर है उन प्रजातियों का संरक्षण करना नितांत आवश्यक है, इससे जैव विविधता के साथ खाद्य श्रंखला भी बनी रहेगी।

वर्ष 2022 बाघों के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष है और इसे ‘बाघ का वर्ष’ भी कहा जाता है। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 2022 की थीम – ‘टाइगर ट्रेल्स’ रखी गयी है।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने अपने संदेश में कहा कि बाघों के संरक्षण का उद्देश्य केवल एक प्राणी को बचाना ही नहीं हैं बल्कि बाघ संरक्षण तो जंगलों, वनस्पतियों और पेड़-पौधों के संरक्षण का प्रतीक है। बाघों का संरक्षण अर्थात पूरे पारिस्थितिकी तंत्र का संरक्षण। पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण से हमें स्वच्छ जल, शुद्ध वायु और प्रदूषण मुक्त वातावरण मिलेगा जिससे हम अधिक समय तक स्वस्थ रह सकते हैं।

स्वामी जी ने कहा कि बाघों की प्रकृति एकान्तवास की होती है परन्तु वर्तमान समय में अत्यधिक मात्रा में पेडों को काटा जा रहा हैं और जंगलों को नष्ट किया जा रहा हैं, इससे बाघ जंगलों से बाहर आकर शहरों में आतंक कर रहे हैं, ऐसे में जरूरी है कि उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान करना। साथ ही जंगल के बीच से गुजरते हुये गाड़ी के हार्न का उपयोग नहीं करना व गाड़ियों की गति को धीमा रखना अत्यंत आवश्यक है। बाघों को एकान्त और सुरक्षित वास प्रदान करने का मतलब है कि हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधों का रोपण करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory