कांवड़ मेले में 2 अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार कावड़ियों की मौत
कावड़ यात्रा के दौरान थाना कनखल क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर चार कावड़ियों की मौत के प्रेम नगर चौक के पास ऑटो मोटरसाइकिल की टक्कर में दो कावड़िया की मौत इसके अलावा थाना कनखल क्षेत्र के ही बैरागी कैंप जहां पर पुलिस प्रशासन ने पार्किंग स्थल बना रखा है ट्रक से कुचल जाने से दो कमरे की मौत यह दोनों दुर्घटना देर रात की है
