• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

डाक कावड़ यात्रा शुरू नेशनल हाईवे पर हर तरफ कावड़िया ही कावड़िया

Bystaruknews

Jul 24, 2022

डाक कावड़ यात्रा शुरू नेशनल हाईवे पर हर तरफ कावड़िया ही कावड़िया

कांवड़ मेले का दूसरा चरण शुरू हो गया है दूसरे चरण में डाक कावड़ियों का हरिद्वार में प्रवेश होना भी शुरू हो गया है और कावड़ियों के लिए बनाई गई पार्किंग भी अब गाड़ियों से खचाखच भरी हुई नजर आ रही है यहां तक की नेशनल हाईवे पर भी एक तरह से शिव भक्तों का कब्जा हो गया है जहां देखो वहां सिर्फ भोले के भक्त ही नजर आ रहे हैं और हर की पौड़ी से जल भरकर इन शिव भक्तों का भागना भी शुरू हो गया है हाथों में जल लेकर भाग रहे इन शिव भक्तों का अपने गंतव्य की ओर जाने का समय निर्धारित होता है इसीलिए यह डाक कावड़िया नेशनल हाईवे पर भागम भाग रहते हैं वही यह कावड़िया बीच रास्ते में कहीं पर भी नहीं रुकते हैं और थोड़ा थोड़ा गैप देकर एक दूसरे कावड़िया को भागते भागते ही जल पकड़ा देते हैं इसीलिए कावड़ को डाक कावड़ कहा जाता है हरिद्वार एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है हमारी पूरी पुलिस फोर्स अलर्ट पर है हर एक जगह हमारी पुलिस फोर्स तैनात है और जो डाक कावड़ आ रही है उनको रोड पर नहीं लगाया जा रहा है और डाक ऑडियो को कहा जा रहा है आप लोग अपनी गाड़ियां साइड में लगाएं जिससे कि हमारा हाईवे खाली रहे हाईवे खाली रहने से डाक कावड़ को जाने में सहूलियत होगी इसके लिए टीम बनाई गई है जो हर की पौड़ी से लेकर नारसन बॉर्डर तक हर एक रूट को कवर किए हुए हैं ट्रक या कोई भी गाड़ी अगर हाईवे पर लगा रहे हैं तो उनको साइड में लगाया जा रहा है ताकि जो डाक कावड़िया हरिद्वार से वापस जा रहे हैं उनको किसी भी तरह कि कोई दिक्कत परेशानी ना हो बैरागी कैंप पार्किंग में जो हमारी व्यवस्था है वह बहुत ही सुदृढ़ थी वहां पर भारी वाहन भी आ रहे हैं और लगभग बैरागी कैंप पार्किंग फुल हो चुकी है और वहां से डाक कावड़ निकलना भी शुरू हो गई है और वहां पर किसी भी तरह की कोई दिक्कत परेशानी कावड़ियों को उत्पन्न नहीं हो रही है वही अब तक हरिद्वार से 2 करोड़ 25 लाख कावड़िया जल लेकर निकल चुके हैं और भारी मात्रा में इन कावड़ियों का आना लगातार जारी है कावड़ यात्रा को लेकर हमारी अन्य राज्यों के अधिकारियों से कई राउंड मीटिंग हुई है पी एच क्यू लेवल पर भी मीटिंग हो चुकी है इसके अलावा जिले में उच्चाधिकारियों के लेवल पर भी मीटिंग हुई है और हम लोग सामंजस्य बैठे हुए हैं वहां से भी लगातार फोन पर वार्ता हो रही है लगातार मैं भी वार्ता कर रहा हूं वहां पर क्या स्थिति चल रही है और यहां से कितने कावड़िया जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह का आपस में कोई कन्फ्यूजन ना हो आज और कल आने वाले कावड़ियों की संख्या बढ़ेगी ही बढ़ेगी और 25 तारीख को हरिद्वार आने वाले कांवरियों का वापस जाना शुरू होगा तो हम लोगों को आज और कल उनके आने और जाने पर विशेष ध्यान देना होगा और 25 तारीख को जब कांवरियों का वापस जाना होगा तो इनको जाने में किसी भी तरह की समस्या ना हो और कावड़िए आराम से अपने गंतव्य की ओर पहुंचे इसके लिए पुलिस अपनी तैयारी कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory