• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

8 लोगो के द्वारा सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ने मामले में पुलिस ने की कारवाई

Bystaruknews

Jul 22, 2022

 8 लोगो के द्वारा सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ने मामले में पुलिस ने की कारवाई

धर्मनगरी हरिद्वार  मे आज सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय के पास स्थित पॉश कॉलोनी शिवालिकनगर कि पीठ बाजार मे देर शाम 8 लोगो के द्वारा सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ने कि सूचना  पर पुलिस मौके पर पंहुची थी। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नमाज पढ़ने वाले सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

  गिरफ्तार किये गए आरोपियों मे निज़ाम 22 वर्ष, नसीम 52 वर्ष, सज्जाद अहमद 50 वर्ष, मुरसलीन 38 वर्ष, अशरफ 45 वर्ष, असगर  37 वर्ष, मुस्तफा 35 वर्ष और इकराम 47 वर्ष को सी आर पी सी कि धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम की  कोर्ट मे पेश किया गया जंहा से उन्हें चेतावनी के बाद जमानत देकर छोड़ दिया गया।

सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने के मामले मे पुलिस न साफ कह दिया है की सार्वजनिक स्थानों पर खुले मे नमाज नहीं पढ़ी जा सकती है। पुलिस क्षेत्रधिकारी सदर निहारिका सेमवाल का कहना है की पीठ बाजार मे कुछ लोगो ने खुले मे नामज पड़ी तो वंहा अन्य लोगो को इससे परेशानी होने पर उन्होंने उन्हें खुले मे नमाज पढ़ने की सूचना दी थी जिस पर कार्रवाई क़रते हुए 8 लोगो के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई क़रते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory