
कावड़ में योगी की दीवानगी भगवा रंग में रंगी धर्म नगरी योगी गाने पर वो नाच रहे कावड़िया पूरे नेशनल हाईवे पर
देश की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा की इस समय धर्मनगरी हरिद्वार में धूम है भारी संख्या में शिव भक्त कावड़िए गंगा जल लेने हरिद्वार पहुच रहे है धर्मनगरी में चारो ओर बम बम भोले के जयकारे गूंजते सुनाई दे रहे है और पूरी धर्मनगरी भगवा रंग में रंगी नज़र आ रही है कोई भगवान को नाच कर प्रसन्न कर रहा है तो कोई शांति से भगवान शिव का नाम जपकर लेकिन इन सब के बीच पूरे सावन मेले में अगर भगवान के बाद इन कंवड़ियाओ ने किसी को याद किया तो वो है यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को हरिद्वार से जल भरके अपने शिवालय को जा रहे इन शिव भक्तों के कदम योगी पर बने भजन पर खूब थिरक रहे है
ये नाच गाना ये शोरशराबा ओर उसके बीच नाचते शिव भक्त जिस गाने पर वो नाच रहे है वो भजन नही योगी आदित्यनाथ को समपरपित गीत है जो इन दिनों हरिद्वार से लेकर यूपी में खूब बज रहा है कांवड़ में खूब डीजे बज रहे है और किसी को रोक टोक नही है योगी आदित्यनाथ के नाम ओर गुणगान जिस तरह से सावन में किया जा रहा है यह शिव भक्तों में योगी आदित्यनाथ के प्रति दीवानगी ही है जो कावडियो के सिरचढ़ कर बोल रही है हरिद्वार दिल्ली नेशनल हाईवे पर बिजली से सजी झांकियां कावड़ निकल रहे हैं और डीजे पर योगी के नाम के गानों पर कावड़िया नाच गा रहे हैं जिनको देख लेंगे लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है
