• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

कावड़ में योगी की दीवानगी भगवा रंग में रंगी धर्म नगरी योगी गाने पर वो नाच रहे कावड़िया पूरे नेशनल हाईवे पर

Bystaruknews

Jul 20, 2022

कावड़ में योगी की दीवानगी भगवा रंग में रंगी धर्म नगरी योगी गाने पर वो नाच रहे कावड़िया पूरे नेशनल हाईवे पर

  देश की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा की इस समय धर्मनगरी हरिद्वार में धूम है भारी संख्या में शिव भक्त कावड़िए गंगा जल लेने हरिद्वार पहुच रहे है धर्मनगरी में चारो ओर बम बम भोले के जयकारे गूंजते सुनाई दे रहे है और पूरी धर्मनगरी भगवा रंग में रंगी नज़र आ रही है कोई भगवान को नाच कर प्रसन्न कर रहा है तो कोई शांति से भगवान शिव का नाम जपकर लेकिन इन सब के बीच पूरे सावन मेले में अगर भगवान के बाद इन कंवड़ियाओ ने किसी को याद किया तो वो है यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को हरिद्वार से जल भरके अपने शिवालय को जा रहे इन शिव भक्तों के कदम योगी पर बने भजन पर खूब थिरक रहे है 

ये नाच गाना ये शोरशराबा ओर उसके बीच नाचते शिव भक्त जिस गाने पर वो नाच रहे है वो भजन नही योगी आदित्यनाथ को समपरपित गीत है जो इन दिनों हरिद्वार से लेकर यूपी में खूब बज रहा है कांवड़ में खूब डीजे बज रहे है और किसी को रोक टोक नही है योगी आदित्यनाथ के नाम ओर गुणगान जिस तरह से सावन में किया जा रहा है यह शिव भक्तों में योगी आदित्यनाथ के प्रति दीवानगी ही है जो कावडियो के सिरचढ़ कर बोल रही है हरिद्वार दिल्ली नेशनल हाईवे पर  बिजली से सजी झांकियां कावड़ निकल रहे हैं और डीजे पर योगी के नाम के गानों पर कावड़िया नाच गा रहे हैं   जिनको देख लेंगे लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory