उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल बुधवार को हरिद्वार आ आरहे है। मुख्यमंत्री काँवड कि व्यवस्थाओ कि समीक्षा के साथ काँवडियों का सम्मान भी करेंगे।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि काँवड यात्रा के लिए सभी तरह कि व्यवस्थाएं दुरुस्त है और बिजली, पानी, चिकित्सा कि सभी व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है। काँवर यात्रा क्षेत्र मे शौचालयों कि व्यवस्था के साथ साफ सफाई के भी ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि ज़ोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा दिए गए फीड बैक के अनुसार व्यवस्थाएं दुरुस्त कि जा रही है। काँवड पटरी मार्ग पर काँवडियों कि सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि कल बुधवार से लागू होने वाला काँवड यात्रा का यातायात प्लान आज शाम से ही लागू कर दिया जायेगा। काँवड यातायात प्लान के अनुसार हरिद्वार दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरिद्वार से मुजफ्फरनगर कि और जाने वाले राजमार्ग के बाई तरफ का हिस्सा काँवडियों के लिए रहेगा और एस और केवल काँवडियें ही चलेंगे जबकि दायी तरफ ट्रेफिक चालू रहेगा।
