चंपावत के टनकपुर मैं किरोड़ा नाले में गिरी स्कूल बस बह गई देखिए इस वीडियो में
उत्तराखंड राज्य में मौसम विभाग द्वारा बताए गए भारी बरसात के चलते जनपद चंपावत के टनकपुर मैं किरोड़ा नाले में गिरी स्कूल बस का नया वीडियो आया सामने वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह पानी के तेज बहाव के चलते बस अपना संतुलन खो कर बह रही हैड्राइवर को जब तक बस पर से नियंत्रण खोने का आभास हुआ तब तक देर हो चुकी थी और स्कूल बस पानी के तेज बहाव के चलते बह गई वही चंपावत एसएसपी का कहना है कि इस बस में स्कूल का कोई स्कूल बच्चा नहीं थे केवल ड्राइवर और परिचालक था जिसमें ड्राइवर को चोट आई है और परिचालक बिल्कुल सही है
