• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

हरेला पर्व: हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए पौधे, पालन—पोषण करने का लिया संकल्प, सेवा के प्रकल्प जारी रखेंगे

Bystaruknews

Jul 16, 2022

हरेला पर्व: हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए पौधे, पालन—पोषण करने का लिया संकल्प, सेवा के प्रकल्प जारी रखेंगे

हरिद्वार। सेवा के प्रकल्प चलाते हुए हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के लिए भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रम भुल्लर के नेतृत्व में पौधारोपण अभियान चलाया गया। टीम ने मिस्सरपुर, पंजनहेडी, नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज आदि क्षेत्रों में पौधारोपण कर उनके पालन पोषण करने का संकल्प लिया।
हरेला पर्व पर युवा नेता विक्रम भुल्लर के नेतृत्व में युवाओं ने पौधारोपण करते हुए लोगों को पर्यावरण में बिगड़ते संतुलन के बारे में जागरूक किया। विक्रम भुल्लर ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन होने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। भौतिक सुविधाओं के लिए पेड़ों को काटकर कंक्रीट के जंगल खड़े किए जा रहे हैं। हरिद्वार में सड़कों के किनारे घने पेड़ों के होने से आवागमन में मुश्किल नहीं होती थी, लेकिन चौड़ीकरण के दंश ने हरियाली को लील दिया। आज हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। विक्रम भुल्लर ने कहा कि हरियाली के लिए पौधे लगाकर उनका पालन पोषण करना जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर आंगन में पौधे लगाने चाहिए, ताकि भविष्य में होने वाली बीमारियों से बचा जा सके।
इस मौके पर पूर्व जिला मंत्री सतविंदर सिंह व आशीष चौंधरी, शगुन त्यागी, अनमोल, मृदुल, दीपक, वैभव, चेतन यादव, ऋतिक, ऋषभ, राहुल कुमार, आयुष, निखिल, साहिल, ललित, राकेश चुग, हरजीत, आदित्य, वाशु, अभिषेक, शुभम त्यागी, विवेक, उदित, सागर, अंकुर, अभिनव सिंह, सत्यम, गर्व बत्रा, दिव्य शिवपुरी, अमन, विनायक सुयाल, नवप्रीत, शुभम चडढ़ा, आयुष शर्मा, अतुल सोलंकी, मेहुल शर्मा, मंदीप, मनीष, श्वेतांक, विक्रांत, शुभम कश्यप, अभय आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory