• Mon. Jan 26th, 2026

Star uk news

अपना उत्तराखंड

20वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता-2022 द्वितीय दिवस के खेलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

Bystaruknews

Jul 11, 2022

20वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता-2022 द्वितीय दिवस के खेलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

प्रतियोगिता के दुसरे दिन सर्वप्रथम प्रातः 05ः00 बजे से 10 कि0मी0 क्राॅस-कन्ट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान महेन्द्र सिंह 31वीं वाहिनी पीएसी समय 32.39 मिनट, द्वितीय स्थान आरक्षी सुरेन्द्र गोस्वामी एस0डी0आर0एफ0 समय 37.16 मिनट एवं तृतीय स्थान मुख्य आरक्षी लाल सिंह ने रेस 37.18 मिनट में पूरा करके हांसिल किया।

महिला वर्ग की 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरक्षी ममता खाती जनपद-अल्मोड़ा समय 52.39 मिनट, द्वितीय स्थान पर आरक्षी लव्वी 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार समय 57.51 मिनट एवं तृतीय स्थान आरक्षी मीना गोस्वामी 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर ने रेस को 58.35 मिनट में पूरा करके प्राप्त किया।

क्राॅस-कन्ट्री चैंपियनशिप पुरूष वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर की टीम प्रथम स्थान पर, मेजबान 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की टीम द्वितीय स्थान पर एवं एस0डी0आर0एफ देहरादून की टीम तृतीय स्थान पर रही।

क्राॅस-कन्ट्री 10 कि0मी0 चैंपियनशिप महिला वर्ग में मेजबान 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की टीम प्रथम स्थान पर, जनपद टिहरी की टीम द्वितीय स्थान पर एवं 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर की टीम तृतीय स्थान पर रही।

तैराकी प्रतियोंगिता के प्रथम इवेंट 400 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम स्थान आरक्षी महावीर नेगी 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, द्वितीय स्थान मनोज बहुखण्डी जनपद हरिद्वार एवं तृतीय स्थान आरक्षी चन्द्र मोहन 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के द्वारा प्राप्त किया गया।

दूसरे इवेंट 800 मी0 फ्री स्टाइल तैराकी स्पर्धा में प्रथम स्थान आरक्षी कन्हैया पंवार आई0आर0बी0 द्वितीय, द्वितीय स्थान मुख्य आरक्षी मनेन्द्र कुमार 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार एवं तृतीय स्थान आरक्षी विनेश खेमान आई0आर0बी0 द्वितीय न हांसिल किया।

तीसरे इवेंट 50 मीटर बटर फ्लाई स्पर्धा में प्रथम स्थान मु0 आरक्षी विनय सिंह जनपद चम्पावत, द्वितीय स्थान आरक्षी चन्द्र मोहन 40वीं वाहिनी पीएसी एवं तृतीय स्थान आरक्षी अमित कश्यप 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर ने जीता।

आज के चतुर्थ एवं अंतिम इवेंट के रूप में 100 मीटर बेक स्ट्रोक स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस इवेंट में प्रथम स्थान मु0 आरक्षी ओम प्रकाश 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार, द्वितीय स्थान आरक्षी नितेश नौटियाल 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार एवं तृतीय स्थान आरक्षी राजेन्द्र रावत 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर द्वारा हांसिल किया गया।

आज की समस्त प्रतियोगितायें आयोजन सचिव/सेनानायक श्री ददनपाल 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के सम्मुख निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के दौरान सभी खिलाड़ियों ने अपने कौशल एवं दमखम का परिचय देते हुए प्रतिभाग किया। दर्शक दीर्घा में भी आज खासी चहल पहल देखने को मिली क्योंकि प्रतियोगिता को देखने के लिये सीनियर सेकेंडरी पुलिस मॉडर्न स्कूल 40वीं वाहिनी पीएसी के बच्चे एंव अध्यापकगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने तालियां बजा कर सभी खिलाड़ियों का लगातार उत्साह वर्धन किया।

सेनानायक महोदय द्वारा प्रथम दो दिवस की प्रतियोगिताओ के सभी विजेता खिलाड़ियों को गोल्डन, ब्रांच एवं सिल्वर मेडल बांटे गए।

उक्त प्रतियोगिता में श्री सुरजीत सिंह पंवार, उपसेनानायक 40वीं वाहिनी, श्री कमलेश पंत सहायक सेनानायक, श्री हीरा लाल बिजल्वाण सहायक सेनानायक, श्री राजपाल सिंह रावत शिविरपाल, श्री विनोद गौड आर0आई0 प्रशिक्षण केंन्द्र 40वीं वाहिनी पीएसी, श्री सुरेश संकलानी आर0आई0 जी0आर0पी0, श्री विक्रम भण्डारी सू0सैन्य सहायक, श्री मनोज नेगी एस0आई0 ए0टी0सी0, एवं सभी टीम मैनेजर आदि अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा लगातार अपनी सक्रिय भागीदारी करते हुये प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित रूप से संचालित कराने मे अहम योगदान दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory