कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए हरिद्वार जिला प्रशासन मेले से जुड़े सभी पहलुओं पर ध्यान दे रहा जिला प्रशासन ने जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत

कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए हरिद्वार जिला प्रशासन मेले से जुड़े सभी पहलुओं पर ध्यान दे रहा है। आज जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे और एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने धर्मशाला और होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। बैठक में मेले के दौरान आने वाली समस्याओं और कांवरियों को असुविधा से बचाने की योजनाओं पर चर्चा हुई। प्रशासन की ओर से व्यापारियों से खाने पीने की वस्तुओ की निर्धारित रेट लिस्ट लगाने और बिना आईडी के किसी को कमरा ना देने को लेकर अपील की गई। इसके साथ ही कावड़ यात्रा के लिए बनाए गए ट्रैफिक प्लान में भी स्थानीय लोगों और व्यापारियों से सहयोग मांगा। वहीं होटल और धर्मशाला संचालकों ने भी प्रशासन का पूरा सहयोग करने की बात कही। बैठक में जिलाधिकारी विजय शंकर पांडे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार आईटीएम हरिद्वार पूरन सिंह राणा एवं व्यापारी नेता मौजूद थे
