Iमनसा देवी और हरकी पैड़ी क्षेत्र में गुलदार लोगो मे दहशत का माहौल बन गया। करीब 6 घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को ट्रेकुलाईज किया

धर्म नगरी हरिद्वार में मंगलवार को सुबह हरिद्वार के रिहायशी इलाके मनसा देवी और हरकी पैड़ी क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी से स्थानीय लोगो मे दहशत का माहौल बन गया। करीब 6 घंटों की मशक्कत के बाद राजाजी टाइगर रिज़र्व पार्क प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने गुलदार को ट्रेकुलाईज किया। गुलदार के ट्रेकुलाईज होने के बाद स्थानीय लोगो ने राहत की सांस ली।
