• Mon. Jul 7th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

पंचायतों का परिसीमन सत्ता की हवस का शिकार बन गया है-राव आफाक अली

Bystaruknews

Jun 27, 2022

पंचायतों का परिसीमन सत्ता की हवस का शिकार बन गया है-राव आफाक अली

जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायतों के वार्डो के परिसीमन नियमों व भौगोलिक आधार के विरूद्ध मनमानी तरीके से षड़यंत्र के तहत किए गए हैं। जिस पर हमें घोर आपत्ति है। हमारी ग्राम पंचायत सलेमपुर में लगभग बीस हजार वोटर हैं। साथ में मिली हुई ग्राम पंचायत दादूपुर गोविंदपुर है। जिसमें यह पता नहीं चलता कि सलेमपुर कौन सा है और दादूपुर कौन सा है। भौगोलिक आधार पर नियमानुसार वर्ष 2015 में सलेमपुर जिला पंचायत नंबर तीन बनायी गयी थी।

नियमानुसार ग्राम पंचायत के वार्डो की शुरूआत पूर्वी उत्तर से की जाती है। जो बहुत वर्षो से सही चली आ रही थी। परंतु अब उनमें हेरफेर करके क्षेत्र पंचायत बनाए गए हैं। क्षेत्र पंचायतों में हेरफेर करके सलेमपुर नंबर तीन की जिला पंचायत का नाम ही समाप्त करके सलेमपुर ग्राम पंचायत के दो टुकड़े कर दिए गए हैं। जो नियम व भौगोलिक आधार के विरूद्ध है। एक टुकड़े को बहादराबाद में जोड़ा गया है व दूसरे टुकड़े को बोंगला में जोड़ा गया है। जबकि ग्राम पंचायत सलेमपुर बहादराबाद व बोंगला दोनों ग्राम पंचायतों से भी दोगुनी जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत है और नियमानुसार बड़ी ग्राम पंचायत के नाम से ही जिला पंचायत सीट का नाम रखा जाता है। जो पहले सलेमपुर था और सही था। राव आफाक अली ने कहा कि हमारी तो ग्राम पंचायत के वार्डो को भी नियम विरूद्ध बनाया गया है। जो हमेशा बहुत वर्षो से नियमानुसार पूर्वी उत्तर से शुरू होकर 15 वार्ड बनाए जाते थे। जिसमें एक, दो, तीन वार्ड रोशनाबाद व चार, पांच, छह, सात गांव के पूर्वी उत्तर क्षेत्र जिसमें अनुसूचित जाति क्षेत्र के अलावा चैहान और कश्यप समाज क्षेत्र जुड़ा हुआ बहुत वर्षो से चला आ रहा था। जिसे क्षेत्र पंचायत के सदस्य पद हेतु नियम व भौगोलिक आधार के विरूद्ध बनाकर जिला पंचायत सदस्य पद हेतु ग्राम सलेमपुर को ही दो भागों में बांट दिया गया है। जबकि ग्राम सलेमपुर, दादूपुर गोविंदपुर को मिलाकर एक जिला पंचायत थी। जो नियमानुसार व भौगोलिक आधार के अनुसार सही थी तथा बहादराबाद व बोंगला नियमानुसार व भौगालिक आधार पर एक डेढ़ किलोमीटर के दायरे में मिली हुई हैं। पता ही नहीं चलता कि बहादराबाद व बोंगला कहा हैं।
राव आफाक अली ने कहा कि पूर्व की भांति भौगोलिक आधार व नियमानुसार पूर्वी उत्तर से ग्राम पंचायतों के वार्डो को शुरू करके बनाया जाए। जिससे क्षेत्र पंचायत के दोनों वार्ड भी पूर्वी उत्तर से शुरू करके रोशनाबाद व सलेमपुर के आधे भाग को मिलाकर एक क्षेत्र पंचायत व सलेमपुर दादूपुर गोविंदपुर को मिलाकर दूसरे क्षेत्र पंचायत का गठन किया जाना न्यायोचित व नियमानुसार भौगोलिक आधार पर भी सही होगा। दोनों क्षेत्र पंचायतों को मिलाकर पूर्व की भांति सलेमपुर नाम की जिला पंचायत सीट को बहाल रखा जाए। जो नियमानुसार व भौगोलिक आधार पर जनहित व न्यायहित में सही थी। बहादराबाद व बोंगला दोनों को मिलाकर जिला पंचायत सीट बनायी जाए। महोदय आपको अवगत कराना है कि वर्ष 2015 में हुए जिला पंचायत चुनाव में 47 सदस्यीय बोर्ड में भाजपा समर्थित तीन-चार सदस्य ही जीत पाए थे। इसलिए भाजपा सत्ता के दबाव में अधिकारियों व कर्मचारियों से नियम विरूद्ध परिसीमन कराकर चोर दरवाजों से पंचायतों में कब्जा करना चाहती है या चुनाव को टालना चाहती है। भाजपा का पंचायतों में सूपड़ा साफ होना तय है। एक साल से अधिक समय से पंचायतों में प्रतिनिधि नहीं होने की वजह से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिसीमन पर आपत्ती करने वालों में साधुराम चैहान, गुलसनव्व्र चैधरी, ललितकांत, नाथीराम, विकास चैहान, धर्मेन्द्र चैहान, लक्ष्य चैहान, दाताराम चैहान, कुलदीप कुमार, साहब सिंह, मनोज सैनी, मुकुल चैहान, लाल्ला प्रधान, दिलशाद खान, राव कासिफ, शाहबाज अली एडवोकेट, राव हामिद, साजिद अब्बासी, राव सफर्रत, निजाम पठान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory