अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर पूरे प्रदेश में सत्याग्रह किया गया,

–अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर पूरे प्रदेश में सत्याग्रह किया गया,इसी को लेकर हरिद्वार में देवपुरा चोक पर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के द्वारा सत्याग्रह किया गया,कांग्रेसियों का कहना है कि अग्निपथ योजना युवाओं और देश हित के खिलाफ है और इसे सरकार से तत्काल वापस लिए जाने की मांग करते है।

-सत्याग्रह में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर का कहना है कि आज सभी कांग्रेसी सत्याग्रह पर बैठे हैं यह सत्याग्रह देश के युवाओं को अग्नीपथ योजना के माध्यम से जो ठगा जा रहा है उसके खिलाफ बैठे हैं आज देश अलग दिशा में जा रहा है और इस कार्य में कुछ चुनिंदा लोग लगे हुए हैं ऐसे ही लोगों के खिलाफ सत्याग्रह किया गया है यह सत्याग्रह करोड़ों बेरोजगार युवाओं के पक्ष में और जो लगातार कई वर्षों से फौज में जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं यह योजना उनके सपनों को चकनाचूर करने वाली है जो देश की सेवा करना चाहते हैं ऐसे युवाओं को केवल 4 साल के लिए सेना में लिया जा रहा है और यह युवाओं के साथ मजाक किया जा रहा है।

वही महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष चौहान और पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने बताया कि उत्तराखंड में 70 विधानसभाओं का प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है केंद्र सरकार के द्वारा घोषित कर अग्नीपथ योजना विरोध में आज का यह सत्य किराया आयोजित किया गया है यह योजना जो है देश के युवा के साथ खिलवाड़ है देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है अग्नीपथ योजना के तहत कई योजनाओं को खत्म कर दिया गया है आज युवा जो सड़कों पर है उन पर मुकदमे किये जा रहे है इसी सब के विरोध में यह सत्याग्रह कर रहे। उत्तराखंड मंत्री डॉ संजय पालीवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर राजीव भार्गव अमन गर्ग वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजवीर चौहान धर्मपाल ठेकेदार शहर अध्यक्ष संजय अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए