बीजेपी कार्यसमिति बैठक

हरिद्वार स्थित सरदार बेंकट हाल में बीजेपी की जिला कार्यसमिति की बैठक की गई

जिसमे पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद डा कल्पना सैनी समेत कई विधायक और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं को को जन जन पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस दौरान संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने पर भी चर्चा की गई। इस दौरान पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे मजबूत राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरी है। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है, उसे देखते हुए अन्य दलों के नेता ही नही पूरे देश की जनता भी भारतीय जनता पार्टी की ओर देख रही है। आने वाले पचास सालों तक जनता के सामने बीजेपी के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं बचा है और आने वाले दिनों में कांग्रेस मुक्त भारत का सपना साकार होगा।