अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उनकी पत्नी गीता धामी परमार्थ आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि सरस्वती साध्वी भगवती

ऋषिकेश अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज उत्तराखंड के आयुष विभाग द्वारा परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में गंगा के तट पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी थे मुख्यमंत्री धामी के साथ उनकी पत्नी गीता धामी परमार्थ आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि सरस्वती साध्वी भगवती और उत्तराखंड के कई मंत्री विधायकों और अधिकारियों तथा देश विदेश से आए हजारों लोगों ने योग किया गंगा तट योगमय हो गया मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि लोग को फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाई है उसके लिए उत्तराखंड की सरकार उनका आभार व्यक्त करती है उन्होंने कहा कि योग की धरती उत्तराखंड है और ऋषिकेश योग नगरी है उन्होंने कहा कि योग प्राचीन ऋषि-मुनियों की देन है इस कला के माध्यम से ऋषि मुनि दीर्घायु जीवन जीते थे और स्वस्थ रहते थे और आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बार योग की थीम मानवता के लिए योग दी है जो संपूर्ण मानवता की रक्षा के लिए है इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल प्रेमचंद्र अग्रवाल विधायक रेनू बिष्ट उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार उत्तराखंड के लोक गायक कलाकार प्रीतम भरतवाण बसंती बिष्ट उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर सुनील जोशी आयुष विभाग के सचिव डॉ पंकज पांडे आयुष विभाग के निदेशक त्रिपाठी समेत कई विधायक और कई अधिकारी मौजूद थे
