ग्राम इक्कड खुर्द में ग्राम प्रधान मोहम्मद हारुन जी के कार्यालय में “आईटीसी मिशन सुनहरा
ग्राम इक्कड खुर्द में ग्राम प्रधान मोहम्मद हारुन जी के कार्यालय में “आईटीसी मिशन सुनहरा कल” के तहत् “प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन” के सौजन्य से स्कूल रेडिनेस मेले का आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत कक्षा 1 व 2 के बच्चों के साथ शारीरिक विकास , बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित पूर्व तैयारी, बच्चों का कोना, भिन्न – भिन्न 6 तरह के स्टाल बनाकर विविध प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियां की गई एवं रिपोर्ट कार्ड तैयार किये गये । जिसमें सभी अभिभावकों के समक्ष ही बच्चों से गतिविधियां करवाई गयीं और रिपोर्ट कार्ड दिये गये। स्कूल रेडिनेस मेले में ग्राम प्रधान मोहम्मद हारुन जी 16 आंगनवाड़ी कार्यकर्ती 76 बच्चों एवं 60 अभिभावकों के द्वारा प्रतिभाग करके अपना सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।
प्रथम संस्था के कार्यकर्ताओं में रीजनल हेड श्री कुलदीप प्रजापति, आशा डोभाल, श्री पूरण जोशी, बसंत जी, अमित कुमार,गौतम जी, काजल कश्यप ,नेहा वर्मा, विपिन अन्य सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया।