ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के मामले में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सुलह की पहल करने की बात कही
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के मामले में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सुलह की पहल करने की बात कही है। हरिद्वार में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने महामंत्री महंत हरी गिरी से मुलाकात की। जिसमे
महंत हरी गिरी ने वाराणसी जाकर मस्जिद प्रबंधन से चर्चा कर सुलह करने के प्रयास की बात कही। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अखाड़ा परिषद की ओर से अयोध्या में राम जन्मभूमि को लेकर मुस्लिम पक्षकारों के साथ चर्चा की गई है। उन्हें उम्मीद है कि दोनों पक्षों के धर्मगुरु बैठकर चर्चा करेंगे तो जरूर इसका कोई हल निकलेगा।