• Mon. Jul 7th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

आओ हम आगे आये मासूम गौरेया को बचाए ,सुने पड़े आँगन में फिर से चहचहाट लाये चलो गौरेया बचाएंगौरैया संरक्षण जागरूकता 

Bystaruknews

May 25, 2022

आओ हम आगे आये मासूम गौरेया को बचाए ,सुने पड़े आँगन में फिर से चहचहाट लाये चलो गौरेया बचाएंगौरैया संरक्षण जागरूकता 

गौरैया पक्षी से हम सभी भलीभांति परिचित हैं। पर्यावरण में अपनी महत्ती भूमिका निभाने के साथ साथ यह पक्षी हमारे बचपन, परिवार, संस्कृति एवं समाज का एक अभिन्न अंग रहा हैl

वर्तमान में गौरैया पक्षी विलुप्ति की कगार पर है इसके संरक्षण हेतु पूरे विश्व में एक मुहिम चलाई जा रही है, जिसकी एक कड़ी में   पुलिस लाइन रोशनाबाद में गौरैया के संरक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई ,जिसमें मुख्य वक्ता- पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ. विनय सेठी (उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार) द्वारा गौरैया संरक्षण से हमारा नाता, इसकी पर्यावरण में भूमिका एवम इनका संरक्षण क्यों जरूरी है के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई , जिसमें विशेष अतिथि श्रीमती लता रावत पत्नी श्री योगेन्द्र सिंह रावत DIG/ SSP जनपद हरिद्वार ,  उपस्थित  रही साथ ही श्री जितेन्द्र जोशी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन हरिद्वार, श्रीमती हेमलता चौहान (गौरैया संरक्षण टीम ),उपवा टीम व पुलिस परिसर में निवासरत महिलाए ,बच्चे उपस्थित रहे । सभी लोगों द्वारा गौरैया संरक्षण की शपथ लेते हुए आमजन से भी गौरी आरक्षण की अपील की गई l

Sory