यूरिया खाद कम मात्रा में मिलने से किसान परेशान
हरिद्वार जिले में यूरिया खाद को लेकर किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं जितनी मात्रा में किसानों को यूरिया खाद की जरूरत है उस मात्रा में किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है आज यूरिया खाद को लेकर किसानों में आपाधापी देखने को मिली दरअसल लकसर गन्ना समिति गौदाम व सुल्तानपुर झवरेड़ी सहकारी समिति पर कई महीने से यूरिया खाद उपलब्ध नही था जबकि किसानों को गन्ने और चारे की फसलों में डालने के लिये खाद की जरूरत हैं
आज लक्सर समिति गोदाम व सभी 11 समितियो पर 10 हजार बोरे यूरिया खाद पहुँचा तो किसानों की भारी भीड़ गोदाम पर पहुच गई अपनी जरूरत के मुताबिक ओर पहले लेने की होड़ के चलेते गोदाम पर मारामारी के हालात बन गए है किसानों कहना है कि डिमांड ज्यादा है और खाद बहुत कम आया है ऐसे कितने किसानों को खाद मिल पायेगा किसान यह
भी आरोप लगा रहे हैं कि समिति के अधिकारी कर्मचारी किसानों की खाद की समस्या को लेकर गम्भीर नजर नही आते है वरना किसानों की डिमाण्ड के मुताबिक यूरिया खाद यहाँ उपलब्ध होता