हरिद्वार में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही आधी रात हर की पौड़ी पर बिना किसी पूर्व सूचना के गंगा में भारी मात्रा में पानी छोड़ दिया गया
- हरिद्वार में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां आधी रात हर की पौड़ी पर बिना किसी पूर्व सूचना के गंगा में भारी मात्रा में पानी छोड़ दिया गया। जिससे ब्रह्म कुंड पर गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया। गंगा का अचानक बढ़ा जलस्तर ब्रह्मकुंड पर आरती स्थल और मालवीय घाट तक जा पहुंचा। जिससे यहां सो रहे हजारों की संख्या में लोगों में अफरातफरी मच गई। दरअसल हम आपको बता दें की हर की पौड़ी पर पहुंचने वाला गंगाजल पूरी तरह से भीमगोड़ा बैराज से रेगुलेट होकर आता है और भीमगोड़ा बैराज उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधीन हैं। घटना शनिवार सवेरे 3:00 बजे की बताई जा रही है। उधर यूपी सिंचाई विभाग इसे तकनीकी गलती बता रहा है मगर कैमरे के आगे कुछ बोलने को तैयार नहीं