चार धाम की यात्रा के रजिस्ट्रेशन ना होने कारण तीर्थयात्री परेशान

2 साल बाद कोरोना संक्रमण की पाबंदियों के बाद चारधाम यात्रा पूर्ण रूप से खुल गई है। जिसके बाद से भारी मात्रा में यात्री उत्तराखंड का रुक कर रहे है। चारधाम यात्रा में यात्रियों की संख्या निर्धारित कर रखी है। जिसके कारण चारधाम यात्रा के 25 मई तक रजिस्ट्रेशन के स्लॉट फुल है ।वहीं रजिस्ट्रेशन स्लॉट फुल होने से यात्रियों को पंजीकरण केंद्र से निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। चारधाम यात्रा पर अलग अलग राज्यों से हरिद्वार पहुँचे पर्यटकों का कहना है। कि हम चारधाम यात्रा के लिए आये है। मगर रजिस्ट्रेशन स्लॉट फूल होने के कारण हम यात्रा पर नही जा पा रहे है। इसको लेकर मन में काफी दुख है क्योंकि जब हम घर से चले थे तो यह सोच कर चले थे कि 2 साल के बाद चार धाम यात्रा पर जाएंगे लेकिन जैसे ही हरिद्वार पहुंचे तो यहां पर आकर पता चला कि पहले से ही यात्रा के रजिस्ट्रेशन फुल है और हम यात्रा पर नहीं जा सकते हैं इसको लेकर मन काफी दुखी है वही शासन प्रशासन की तरफ से हमारी कोई भी मदद नहीं की जा रही है

वही हरिद्वार जिले के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया यह रजिस्ट्रेशन सेंट्रल पोर्टल से होते हैं और ऊपर के तीर्थ स्थानों बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री यात्रियों की संख्या से स्लॉट सिक्स होते हैं तो यह ऊपर का ही निर्देश है हमारे सचिव पर्यटन का की कितने रजिस्ट्रेशन होने हैं कितने नहीं इस वजह से यह दिक्कत आ रही है अगर यात्रियों को कोई दिक्कत परेशानी आती है तो वह यात्री हमसे सहयोग ले सकते हैं उनकी रुकने की खाने पीने की व्यवस्था हमारे द्वारा की जाएगी
