• Sun. Jul 6th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर और विख्यात उद्योगपति श्री दिनेश शहारा ने किये बाबा केदार  एवं बद्री के दर्शन

Bystaruknews

May 15, 2022

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर और विख्यात उद्योगपति श्री दिनेश शहारा ने किये बाबा केदार  एवं बद्री के दर्शन

 परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर और विख्यात उद्योगपति श्री दिनेश शहारा जी ने  केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धाम जाकर बाबा केदार और बद्री भगवान की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री मनीष शहारा, सतीश अय्यर और आचार्य दीपक भी उपस्थित थे। सभी ने बाबा केदार और बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने बाबा केदार और बाबा बद्री के दर्शन कर कहा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना एवं जलाभिषेक कर विभिन्न  योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जिससे यात्रा सुविधाजनक और आरामदेय हो गयी है। चारधाम सड़क परियोजना पर तेजी से काम होने और चारों धाम सुरक्षित हाईवे से जुड़ने पर उत्तराखंड के पर्यटन और तीर्थाटन में भी वृद्धि होगी।

स्वामी जी ने आदि गुरु श्री शंकराचार्य जी के पुनर्निर्मित समाधि स्थल और नई प्रतिमा के भी दर्शन किये। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री व यमनोत्री में भी अनेक परियोजनाओं पर कार्य हो रहा है जो कि सामरिक एवं भौगोलिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

स्वामी जी ने चारों धामों का आध्यात्मिक महत्व बताते हुये कहा कि गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ धाम अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है इसलिये भगवान विष्णु जी को समर्पित है तथा केदारनाथ धाम भगवान आदियोगी भगवान शिव को समर्पित है। इन पवित्र धामों को सुरक्षित, जीवंत और जाग्रत बनाये रखने के लिये हमें सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करना होगा। चारों धाम आने वाले यात्री अपनी सफल और सुखद यात्रा की याद में पौधारोपण का संकल्प करना होगा तभी हम इस पवित्र धामों को आने वाली पीढ़ियों के लिये सुरक्षित रख सकते हैं।

स्वामी जी ने कहा कि सरकार चारों धामों की कनेक्टिविटी में सुधार करने के लिये पूरा प्रयास कर रही है अब हम सभी का परम कर्तव्य है कि हम प्रकृति और पर्यावरण के साथ अपनी कनेक्टिविटी को बढ़ायें। पौधा रोपण कर अपनी जिम्मेदारी को निभाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory