
तीसरे दिन भी खूब गरजा बुलडोजर। हरकीपैडी – दूधाधारी चौक तक चलाया गया अभियान। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह के नेतृत्व में चला अभियान। विरोध कर रहे व्यापारियों की एक ना चली

धर्मनगरी हरिद्वार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तीसरे दिन प्रशासन की टीम सख्त नजर आई। अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के भारी विरोध के बावजूद सड़क और नाले पर किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलता रहा।

उत्तरी हरिद्वार स्थित खड़खड़ी में तो व्यापारी आपस में ही भिड़ गए और एक दूसरे का अतिक्रमण हटाने को लेकर आपस में उलझते रहे। हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि हरिद्वार में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा

, दोबारा अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीओ सिटी शेखर चंद सुयाल ने कहा कि जिन स्थानों से अतिक्रमण हटा दिया है यदि वहां दोबारा अतिक्रमण होता है तो इस बार सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
