• Thu. Sep 18th, 2025

Star uk news

अपना उत्तराखंड

महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर श्रद्स्मी चिदानन्द सरस्वती

Bystaruknews

May 9, 2022

महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर श्रद्स्मी चिदानन्द सरस्वती

 परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने शौर्य और वीरता के अनमोल रत्न महाराणा प्रताप को आज उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

स्वामी जी ने कहा कि इतिहास केवल वह नहीं है जो हमारी किताबों में लिखा है बल्कि वह है जिसकी छाप हमारे दिलों में अमिट है; जिसकी मिसालें आज भी दी जाती हैं, जिसकी शौर्य गाथा आज भी गीतों के रूप में जुबां पर है, जिसकी स्मृतियाँ आज भी लोगों के दिलों में जीवंत हैं और जिसकी गूँज आज भी राजस्थान के रेगिस्तानों में गूंज रही है, ऐसे भारत माता के सुपुत्र,  शौर्य व साहस के प्रतीक शूरवीर वीर योद्धा व अनमोल रत्न महाराणा प्रताप को भावभीनी श्रद्धांजलि और उनकी देशभक्ति को शत-शत नमन। मेवाड़ का सूर्य आज के ही दिन उदय हुआ था और वे मातृभूमि के स्वाभिमान, आत्मसम्मान, वीरता, धैर्य और साहस की एक स्वर्णिम इबारत लिख गये जो कि अमिट है और भारत को गौरवान्वित करने वाली है।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने शौर्य, आत्मसम्मान, स्वाभिमान और वीरता के प्रतीक महाराणा प्रताप को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये कहा कि महाराणा प्रताप हम सभी के प्रेरणा स्रोत है, उन्होंने हम सभी को मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम, श्रद्धा और समर्पण का संदेश दिया। राष्ट्रप्रेम के आदर्श को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा हमें महाराणा प्रताप ने ही दी और यह संदेश दिया कि अपने स्वाभिमान को इतना ऊंचा रखो कि कठिन से कठिन परिस्थितियां भी आपके सामने आयें तो भी आत्मविश्वास कभी कम न हो सके। जीवन में हमेशा धैर्य और मातृभूमि के प्रति अपनी निष्ठा रखें और अपने कर्तव्यों को समझें।

“बुक ऑफ प्रेसिडेंट यु एस ए‘ किताब में लिखा है कि जब इब्राहिम लिंकन भारत दौरे पर आ रहे थे, तब उन्होने अपनी माँ से पूछा कि- हिंदुस्तान से आपके लिए क्या लेकर आयें ? तब माँ का जवाब मिला- ”उस महान देश की वीर भूमि हल्दी घाटी से एक मुट्ठी मिट्टी लेकर आना, जहाँ का शासक अपनी प्रजा के प्रति इतना वफादार था कि उसने आधे हिंदुस्तान के बदले अपनी मातृभूमि को चुना ।” स्वामी जी ने कहा कि वास्तव में धन्य है भारत भूमि जिस पर मर मिटने वाले ऐसे वीर हुये जिनको इस देश की माटी अपने प्राणों से प्रिय थी।

स्वामी जी ने कहा कि भारत की गौरवशाली संस्कृति और इतिहास से नई पीढ़ी का परिचय कराना बहुत जरूरी है। अगर हम अपनी आज की युवा पीढ़ी को इन  गरिमामय मूल्यों और संस्कारों से नहीं जोडेंगे तो सच मानें हम नैतिकता के आधार पर सदियों पीछे हो जायेंगे। आज की युवा पीढ़ी का हल्दी घाटी के युद्ध जैसे वृतांतों से परिचय कराया जाये ताकि वे महाराणा प्रताप और उनके सैनिकों की वीरता और अदम्य साहस की ऐतिहासिक दास्तान से जुड़ सकें। आईये आज महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य को समझें जीवन में आगे बढें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sory