धमकी भरा पत्र मिला मामले में अप्पर पुलिस अधीक्षक जीआरपी अरुणा भारत ने का पत्र की हो रही है जांच

– उत्तराखंड और यूपी के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद हरिद्वार से लेकर यूपी तक हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के नाम से ये धमकी मिली है, पत्र लिखने वाले ने खुद को जैसे मोहम्मद का एरिया कमांडर बताया है। हिंदी भाषा में यह पत्र लिखा गया है पत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री समेत कई मंदिरों को भी टारगेट किया गया है। हरिद्वार, देहरादून, रुड़की, लक्सर और नजीबाबाद समेत कई रेलवे स्टेशनों का नाम है जिन्हे बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों को अलर्ट किया गया है

और हरिद्वार समेत सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई।
अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी उत्तराखंडअरुणा भारती ने बताया एक पत्र मिला है जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है और इस पत्र में कुछ राजनैतिक व्यक्तियों को धमकी देने का भी जिक्र किया गया है हमारे द्वारा रेलवे स्टेशनों पर लगातार चेकिंग की जा रहे हैं और जो भी संदिग्ध लग रहा है उसकी चेकिंग वह आईडी कार्ड और सामान वगैरा चेक किया जा रहा है इससे पूर्व भी धमकी भरे पत्र संगठन द्वारा दिए जा चुके हैं हम पता कर रहे हैं कि यह धमकी भरा लेटर कहां से आया है इसकी भी जांच की जा रही है