हरिद्वार के कनखल में राजघाट में गंगा तट पर स्थित बद्री विशाल पंचायत मंदिर के कपाट वैदिक विधि विधान के साथ खोल

आज हरिद्वार के उपनगर कनखल में राजघाट में गंगा तट पर स्थित बद्री विशाल पंचायत मंदिर के कपाट वैदिक विधि विधान के साथ खोल दिए गए इस अवसर पर भगवान बद्री विशाल के विग्रह का लोगों ने बड़ी तादाद में दर्शन किया और पूरा मंदिर परिसर जय बद्री विशाल के उद्घोष से गूंज उठा आज सुबह 6:15 बजे करीब श्री रामचरितमानस के अखंड पाठ के पवित्र गायन के बीच मंदिर के संचालक व्यवस्थापक पंडित गजेंद्र भूषण बद्री पंचायत मंदिर के कपाट खोले इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया और प्रसाद वितरण किया गया यह परंपरा सदियों से कनखल के बद्रीश मंदिर पंचायत में चली आ रही है