पुष्कर सिंह धामी हर की पैड़ी परकी मां गंगा की पूजा और दुग्ध अभिषेक

धर्मनगरी हरिद्वार में आज गंगा सप्तमी के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने पूरे विधि विधान से मां गंगा की पूजा अर्चना विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर की और गंगा महोत्सव का आगाज किया आपको बता दें कि इस बार श्री गंगा सभा पहली बार मां गंगा के अवतरण दिवस को गंगा महोत्सव के रूप में मना रही है

जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री सीएम द्वारा आज मै गंगा की पूजा अर्चना करके की गई है कल यानी 9 मई को हर की पौड़ी पर गंगा सभा द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी किया गया है जिसके लिए प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल को बुलाया गया है ।इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अब उत्तराखंड में सभी चार धामों के कपाट खुल गए हैं

आज भगवान बद्रीनाथ के भी कपाट खुलने के बाद सभी श्रद्धालु वहां के दर्शन कर कर रहे है

मैं कामना करता हूं कि मां गंगा के आशीर्वाद से सभी की चार धाम यात्रा सरल सुगम और स्वस्थ हो और हमारी चार धाम यात्रा बिना किसी विघ्न बाधा के संपन्न हो क्योंकि 2 साल से कोरोना काल के कारण यात्रा सुचारू रूप से नहीं चल पा रही थी मैंने मां गंगा से कामना की है चार धाम यात्रा निर्विघ्न संपन्न हो और हमारा प्रदेश भी आगे बढ़े ।
