स्विमिंग पूल में 8 साल के बच्चे की डूबने से हुई मौत के मामले में जिलाधिकारी ने बड़ा कदम उठाया है। इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच की जाएगी। साथ ही अन्य कॉलोनी में बने स्विमिंग पूल की भी जांच की जाए

हरिद्वार की सबसे बड़ी मॉडर्न सोसायटी जूस कंट्री में बने स्विमिंग पूल में 8 साल के बच्चे की डूबने से हुई मौत के मामले में जिलाधिकारी ने बड़ा कदम उठाया है। इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच की जाएगी।
हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है। हरिद्वार के एडीएम को ये जांच सौंपी गई है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जांच में जो कुछ भी सामने आएगा उसमे सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया की हरिद्वार की अन्य सोसायटीओं के बीच बने स्विमिंग पूल ओं की जांच की जा रही है. हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सचिव को आदेशित किया गया है कि हरिद्वार में जितनी भी सोसाइटी है वहां बने स्विमिंग पूल ओं की सुरक्षा की जानकारी 1 सप्ताह में उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने मानकों का पालन ना करने वाले सोसाइटी के मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही है।इसके साथ ही जूस कंट्री के मालिक यूसी जैन का कहना है कि उनकी सोसाइटी में सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा किया जाता है। बच्चे की मौत की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है पुलिस जांच में सभी स्तिथि क्लियर हो जायेगी।